पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि उनकी टीम का आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचना उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद पाकिस्तान की टीम को वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने में मदद मिली और अब यह टीम 118 रेटिंग अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया से आगे है।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की टीम को बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पहले वनडे मैच में 142 रन से हराया था जबकि दूसरे मैच में मैन इन ग्रीन ने आखिरी ओवर में एक विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं तीसरे वनडे मुकाबले में एक कठिन विकेट पर बाबर आजम की टीम ने 59 रन से जीत दर्ज की और अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप किया था। तीसरे वनडे में जीत हासिल करने के बाद पीसीबी से बाद करते हुए बाबर आजम वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचने से काफी खुश थे और इसे पूरी टीम का प्रयास बताया।
बाबर आजम ने आईसीसी के हवाले से कहा कि जब भी आप नंबर एक स्थान हासिल करते हैं तो यह आपको बहुत खुशी देता है। यह पूरी टीम की प्रयास का नतीजा है और हम पहले भी यहां आ चुके हैं, लेकिन एक मैच हारने के बाद हमने इस स्थान खो दिया था, लेकिन फिर से हमने नंबर एक पोजीशान हासिल कर ली है। यह टीम के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और अच्छे प्रदर्शन की वजह से संभव हो पाया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद बाबर आजम ने कहा कि इस जीत से उन्हें एशिया कप में फायदा मिलेगा जो 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे हम उत्साहित हैं और इस सीरीज में जीत से हमें मदद मिलेगी। यह कोई आसान सीरीज नहीं थी और अफगानिस्तान एक कठिन टीम है और उनके स्पिनर दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। इस सीरीज में जीत के बाद हमने एक गति हासिल की है और उससे हमें काफी आत्मविश्वास होगा। हम एशिया कप को लेकर उत्साहित हैं और मुल्तान का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान के नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेलना है।