पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे उनकी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का आईफोन खोने से बचाया। गौरतलब है कि रोहित अपनी चीजों को भूलने की आदत के लिए मशहूर हैं। हिटमैन बी कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें भूलने की आदत है। अब हाल ही में इमाम उल हक से एक पॉडकास्ट में पूछा गया कि अगर वो रोहित शर्मा के रूप में जागें तो वो क्या करेंगे।
रोहित का स्वभाव है भुलक्कड़
इमाम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो रोहित शर्मा के भुलक्कड़ स्वभाव को ध्यान में रखते हुए देखेंगे कि उनकी चीजें कहां हैं और पिछली रात उन्होंने क्या-क्या किया। पाकिस्तान के बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को एक अलग तरह का व्यक्ति करार दिया और बताया कि कैसे वो अपने ग्लब्स और बल्ला भी भूल जाते हैं। इमाम ने क्रिकविक के अल्ट्रा एज पॉडकास्ट पर कहा कि मैं देखूंगा कि मैंने रात में सब कुछ कहां रखा, मैंने अपने जूते कहां रखे, मैंने अपना फोन कहां रखा, मैंने अपनी बेल्ट कहां रखी, मैंने किसे संदेश भेजा, मैंने किसे फोन किया। हे भगवान, आप उनसे नहीं मिले, उनका व्यक्तित्व एक अलग स्तर का है। वह पूरी तरह से भूल जाते हैं कि उन्होंने अपने दस्ताने और बल्ले कहां रखे थे।
बाबर ने रोहित का आई-फोन खोने से बचाया
इमाम उल हक ने इस पॉडकास्ट के दौरान 2023 वनडे वर्ल्ड कप की एक कहानी साझा की जिसमें बताया कि कैसे बाबर आजम ने रोहित शर्मा का आई-फोन खोने से बचाया। उन्होंने कहा कि बाबर ने मुझे इस कहानी के बारे में बताया, क्या आपको याद है कि विश्व कप 2023 से पहले कप्तानों की एक बैठक थी और ये लोग एक विमान में गए थे। रोहित शर्मा ने एक नया iPhone और Air Pods खरीदा था। बाबर ने बताया कि वे सभी बात कर रहे थे और रोहित ने पहले अपना iPhone यहां छोड़ा, फिर उसे विमान में छोड़ा और फिर हर दो मिनट में अपने Air Pods छोड़े।
इमाम ने आगे बताया कि फिर रोहित खुद को कोस रहा थे कि मैं क्या कर रहा हूं, मैं हर जगह चीजें भूल जाता हूं। इमाम ने बताया कि बाबर ने मुझे बताया कि मैंने उन्हें दो बार यह कहते हुए फोन दिया कि रोहित भाई अपना फोन अपने पास रखें। रोहित को अपने मैनेजर को यह बताने के लिए भी कॉल करना पड़ा कि वो अपने एयरपॉड्स भूल गया है। वो लगातार अपनी चीजें भूल जाते हैं।