टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पिछले दिनों पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी जल्द ही तीनों फॉर्मेट्स में नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था। लोगों ने कार्तिक की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग कर दी थी। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करके तीन साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी हुई है।

अब कार्तिक के बयान पर बाबर आजम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनना चुनौती है। इसके लिए फिट रहना जरूरी है। जानकारी हो कि बाबर फिलहाल वनडे और टी-20 में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। वहीं टेस्ट में वह पांचवें नंबर पर हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बाबर ने कहा, “निश्चित रूप से, एक खिलाड़ी के तौर पर सभी प्रारूपों में नंबर 1 बनना एक सपना है। इसके लिए आपको ध्यान केंद्रित करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा नहीं है कि यदि आप 1 या 2 प्रारूपों में शीर्ष खिलाड़ी हैं, तो आपके लिए काम आसान हो जाता है।”

आपको खुद को फिट रखना होगा- बाबर ने आगे कहा, “अगर आपको तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनना है, तो आपको खुद को फिट रखना होगा। लगातार क्रिकेट हो रहा है और गैप कम है। इसके लिए आपको फिट रहने की जरूरत है। यह कुछ ऐसा है जिसकी मैं तैयारी कर रहा हूं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा चल रहा है और उम्मीद है कि मैं टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा।”

दिनेश कार्तिक ने क्या कहा था – कार्तिक ने आईसीसी रिव्यू में कहा था, ” सौ प्रतिशत (बाबर इसे हासिल करने में सक्षम हैं) वह हाई क्वालिटी खिलाड़ी हैं, जो अपनी बल्लेबाजी के शीर्ष पर है। वह कुछ टेस्ट मैच भी खेलने जा रहे हैं। वह खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अलग-अगल परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मानता हूं कि उनमें क्षमता है। उन्हें पाकिस्तान में काफी समर्थन मिल रहा है, जो उन्हें अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने में मदद कर रहा है। “