पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम विश्व कप 2023 में अपनी कप्तानी की वजह से खूब आलोचनाओं का शिकार हुए हैं। विश्व कप के आगाज से पहले बाबर आजम ने जितना भी दम भरा था वह टूर्नामेंट के बीच में सब निकल गया है। खिताब जीतने का दावा करने वाली टीम लगभग सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर है, लेकिन इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि बाबर आजम विश्व कप के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ देंगे।

वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ सकते हैं बाबर

इंग्लैंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले से पहले बाबर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यह कहा था कि वह अपने आलोचकों पर कुछ नहीं कहेंगे। बस इतना कहना चाहूंगा कि जो लोग मेरी कप्तानी की आलोचना टीवी पर बैठकर करते हैं वो मुझे सीधे अपने विचार साझा करें। विश्व कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बहुत ही निम्न स्तर का रहा। यही वजह है कि बाबर उसकी जिम्मेदारी लेते हुए वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ सकते हैं।

एशिया कप श्रीलंका ने पाकिस्तान को कर दिया था बाहर

बता दें कि पाकिस्तानी टीम विश्व कप से पहले एशिया कप 2023 में भी श्रीलंका के हाथों हारकर बाहर हो गई थी। हैरानी वाली बात यह है कि पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान भी था। विश्व कप में भी पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस हार समेत पाकिस्तान को चार लगातार हार का सामना करना पड़ा। हालांकि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने वापसी की संकेत दिए, लेकिन अपने खेल के दम पर अब पाकिस्तानी टीम का सेमीफाइनल में जाना बहुत मुश्किल है।

बाबर ने की रमीज राजा के साथ चर्चा

इन दो बड़े टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम कप्तानी छोड़ सकते हैं। शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने अपने आलोचकों को जवाब दिया और उसके बाद उन्हें रमीज राजा के साथ एक लंबी चर्चा करते हुए भी देखा गया। जियो सुपर की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर ने रमीज राजा से मार्गदर्शन की मांग की है। बाबर के साथ हुई चर्चा के बाद रमीज राजा ने भी यह कहा है कि बाबर आजम इस वक्त काफी तनाव में हैं। रमीज राजा ने बताया कि बाबर विश्व कप में टीम के प्रदर्शन से काफी डिप्रेशन में हैं।