Asia cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। इस टूर्नामेंट के लिए जिस 17 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम की घोषणा की गई उसमें सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गई। पीसीबी के इस फैसले का अब क्या संकेत हैं तो क्या मान लिया जाए की इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है और इनके पास इस फॉर्मेट से संन्यास के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
बाबर-रिजवान नहीं है शायद टी20 टीम की योजना का हिस्सा
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पिछले कुछ सीरीज से लगातार पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है। एशिया कप से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज, बांग्लादेश जैसे देशों के खिलाफ भी टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी। वैसे माना जा रहा था कि शायद इन दोनों के अनुभव को देखते हुए और एशिया कप की अहमियत साथ ही टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए शायद इन्हें पाकिस्तान की टीम में बुलाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम में नहीं चुनकर पीसीबी ने साफ तौर पर संकेत दे दिए हैं कि वो इन दोनों खिलाड़ियों को अगले टी20 वर्ल्ड कप की योजना का हिस्सा नहीं मान रहा है। 30 साल के बाबर आजम को यकीनन अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर हैं जबकि मोहम्मद रिजवान अब 33 साल के हो चुके हैं और वो अपनी बढ़ती उम्र की वजह से शायद टी20 टीम से दूर रखे जा रहे हैं।
बाबर-रिजवान का टी20 क्रिकेट करियर
बाबर आजम का टी20 क्रिकेट करियर काफी अच्छा रहा है और उन्होंने पाकिस्तान के लिए 128 टी20 मैचों मेंं 129.22 की स्ट्राइक रेट साथ ही 39.83 की औसत से 4223 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 36 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर 122 रन रहा है।
मोहम्मद रिजावन के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 106 मैचों में 125.37 की स्ट्राइक रेट और 47.41 की औसत के साथ 3414 रन बनाए हैं और इस दौरान एक शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। रिजवान का बेस्ट स्कोर नाबाद 104 रन रहा है जबकि विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 55 कैच पकड़े थे और 12 खिलाड़ियों के स्टंप आउट किया है।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकिम, सईम अयूब और सलमान मिर्जा।