पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उनके लीन पैच के बावजूद साल 2020 से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में यानी इस दशक में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में वो पहले स्थान पर हैं।
कमाल की बात ये है कि बाबर आजम के बाद रन बनाने के मामले में उनकी टीम के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि रिजवान को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दशक में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिजवान हैं। टॉप 5 की लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हैं, लेकिन ये दोनों बाबर और रिजवान से काफी पीछे हैं।
कोहली हैं नंबर 4 तो रोहित हैं नंबर 5
साल 2020 से यानी इस दशक में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में पहले नंबर पर बाबर आजम हैं जिन्होंने अब तक 199 पारियों में 8093 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर-बैटर मोहम्मद रिजवान हैं जिन्होंने 188 पारियों में 7159 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट मौजूद हैं जिन्होंने 145 पारियों में 6616 रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने इस दशक में अब तक खेले 173 पारियों में 6155 रन बनाए हैं तो वहीं भारत को इस दशक में दो-दो आईसीसी खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने अब तक इस दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में 169 पारियों में 5982 रन बनाए हैं।
इस दशक में अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
बाबर आजम- 8093 रन
मोहम्मद रिजवान- 7159 रन
जो रूट- 6616 रन
विराट कोहली- 6155 रन
रोहित शर्मा- 5982 रन