एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान का शीर्षक्रम अनुभवहीन नेपाल की टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान की टीम ने मुल्तान में पहले बल्लेबाजी की तो रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन होगा, लेकिन हुआ इसके उलट। पाकिस्तान की टीम ने महज 124 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को संकट से उबारा। उन्होंने शतक जमाया और सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान की टीम 250 से ज्यादा का स्कोर बनाएगी।

28 साल के बाबर आजम ने अपना 19 शतक जड़ा। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने छठे ओवर में 21 रन पर पहला विकेट खो दिया। फखर जमां को करन केसी ने पवेलियन भेजा। सातवें ओवर में इमाम उल हक 5 रन बनाकर आउट हुए। टीम का स्कोर 2 विकेट पर 25 रन हो गया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

पढ़ें पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स

बाबर आजम ने 109 गेंद पर शतक पूरा किया

मोहम्मद रिजवान 24वें ओवर में 111 रन के स्कोर पर आउट हुए। अगहा सलमान भी कुछ खास नहीं कर पाए और 28वें ओवर में 5 रन बनाकर संदीप लमिछाने की गेंद पर पवेलियन लौटे तब टीम का स्कोर 124 रन था। बाबर आजम ने 109 गेंद पर शतक पूरा किया। इफ्तिखार अहमद ने 43 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। 42वें ओवर की पहली गेंद पर इफ्तिखार ने अर्धशतक सिंगल से पूरा किया। इसके अगली गेंद पर बाबर आजम ने 2 लेकर अपना शतक पूरा किया। बाबर आजम ने शतक पूरा करने के बाद बुलेट की रफ्तार से बल्लेबजी शुरू की। उन्होंने अगले 50 रन सिर्फ 20 गेंद पर ठोके। 129 गेंद पर 150 रन पूरा किए।

बाबर आजम ने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा

बाबर आजम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला का उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 102 पारी में 19 शतक जड़े। हाशिम अमला ने 104 मैच में 19 शतक जड़े। विराट कोहली ने 124 मैच खेलने के बाद 19 शतक जड़े थे। डेविड वार्नर ने 139 और एबी डीविलियर्स ने 171 मैच लिए थे।