भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने साल 2023 के लिए भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के लिए पिछले दिनों सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली A+ कैटेगरी में बने हुए हैं। इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को वार्षिक भुगतान 7 करोड़ रुपये होगा। इसमें कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी है। इनकी वार्षिक सैलरी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से 12 गुना ज्यादा होगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के 2022/23 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बाबर आजम को रेड और व्हाइट बॉल खेलने वाले खिलाड़ियों की कैटेगरी में जगह मिली है। इनकी कमाई हर महीने 1.25 मीलियन पाकिस्तानी रुपये है। सालभर में इनकी कमाई 43 लाख 50 हजार भारतीय रुपये होगी। यह कोहली समेत बीसीसीआई के ए+ कैटेगरी वाले खिलाड़ियों से लगभग 12 गुना कम है।

संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह से भी आधी सैलरी

पीसीबी के कॉन्ट्रैक्ट में शीर्ष कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों का वेतन बीसीसीआई के सी कैटेगरी में संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह जैसे अनुबंधित खिलाड़ियों की सालाना वेतन से आधे से भी कम है। बाबर के अलावा इस कैटेगरी में मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, इमाम-उल-हक और हसन अली शामिल हैं।

केएल राहुल को ग्रेड बी में डिमोट किया गया

बीसीसीआई ने रविवार को खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, जिसमें केएल राहुल को ग्रेड बी में डिमोट किया गया, जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को ए+ कैटेगरी में प्रमोशन दिया गया। भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह नई एंट्री हैं। हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ग्रेड ए श्रेणी में हैं और उन्हें लगभग 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। एलीट ए प्लस ग्रेड में ऐसे खिलाड़ी को जगह मिलती जो तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, जबकि ‘ए’ में वे क्रिकेटर शामिल हैं, जो दो प्रारूप में खेलते हैं।