Pakistan vs Sri Lanka 2nd ODI: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को रावलपिंडी में खेला गया और इस मैच में पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से जीत मिली। पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा और उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और फिर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 2 विकेट पर 289 रन बनाकर मैच जीत लिया। बाबर आजम 102 रन पर जबकि मोहम्मद रिजवान 51 रन पर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। बाबर का वनडे में ये 20वां शतक रहा और उन्होंने इस शतकीय पारी के दम पर रोहित, तेंदुलकर, वार्नर जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कई दिग्गजों से आगे निकले बाबर आजम

बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना शतक 806 दिन के बाद लगाया। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे करियर का 20वां शतक लगाया और इसके साथ ही वो इस प्रारूप में सबसे कम पारियों में 20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। बाबर ने वनडे में अपना 20वां शतक 136वीं पारी में लगाया और डेविड वार्नर, क्विंटन डिकॉक, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, रॉस टेलर और सचिन तेंदुलकर को एक साथ पीछे छोड़ दिया।

वनडे में सबसे कम पारियों में 20 शतक लगाने वाले बैटर्स

108 – हाशिम अमला
133 – विराट कोहली
136 – बाबर आजम
142 – डेविड वार्नर
150 – क्विंटन डिकॉक
175 – एबी डिविलियर्स
183 – रोहित शर्मा
195 – रॉस टेलर
197 – सचिन तेंदुलकर