ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान ग्राउंड पर एक मजेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी तो ग्राउंड पर अचानक एक पेपर का टुकड़ा उड़कर आ गया। इस कागज के टुकड़े ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया और उसके बाद प्लेयर्स उस पेपर को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए।

कागज के टुकड़े ने छुड़ाए कंगारुओं के पसीने

पेपर के टुकड़े को पकड़ने के लिए सबसे पहले मार्नस लाबुशेन आगे बढ़े, लेकिन जैसे ही उन्होंने आगे कदम रखा तो हवा के जोखे से वह टुकड़ा उड़ गया। उसके बाद नाथन लियोन ने भी यही कोशिश की। आखिरी में स्टीव स्मिथ ने उस पेपक के टुकड़े को पकड़ लिया और दोनों हाथ उठाकर सेलिब्रेट भी किया। इस फनी मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्मिथ ने जैसे ही उस पेपर के टुकड़े को पकड़ा तो ग्राउंड में दर्शकों ने भी जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। डेविड वार्नर ने तो स्मिथ के पास आकर बधाई भी दी।

पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 360 रन की जीत

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन के बहुत बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में नाथन लियोन ने अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 450 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 89 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी का सबसे बड़ा योगदान रहा। दोनों ने दूसरी पारी में 3-3 विकेट लिए।