इंग्लैंड में द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन चल रहा है। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की क्रिकेटर हिस्सा ले रही हैं। भारत से स्मृति मंधाना भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। मंगलवार को खेले गए पहले ही मैच में स्मृति मंधाना ने बल्ले से कहर ढहा दिया। उन्होंने साउदर्न ब्रेव टीम की तरफ से खेलते हुए अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में दर्शकों के बीच एक ऐसी घटना घटी जो कि विवादित थी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर से हुआ फ्लर्ट!

दरअसल, साउदर्न ब्रेव की ऑलराउंडर मैटलान ब्राउन के साथ एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने लाइव मैच के दौरान फ्लर्ट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीबीसी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्रिस ह्यूजेस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैटलान ब्राउन से बात कर रहे थे। उन्होंने बातचीत की शुरुआत में मैटलान को अपना पसंदीदा ऑलराउंडर कहकर संबोधित किया था। इसके बाद बातचीत के दौरान क्रिस ने मैटलान को लिटिल बार्बी कह दिया।

महिला क्रिकेटर से क्या कहा रिपोर्टर ने?

इस बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताया कि टीम की सभी प्लेयर अच्छी बॉन्डिंग के लिए बार्बी फिल्म देखने गए थे। ब्राउन ने कहा, “हमने कल रात बार्बी फिल्म देखी और वास्तव में फिल्म देखने के बहाने टीम में अच्छा तालमेल स्थापित हुआ।” ब्राउन की बात खत्म होते ही ह्यूज ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “आप नीली आंखों के साथ खुद एक छोटी बार्बी लग रही हैं।” ह्यूजस की इस टिप्पणी पर ब्राउन अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।

लोग कर रहे हैं आलोचना

ह्यूज और ब्राउन की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग एंकर और प्रसारणकर्ता दोनों की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि लाइव प्रसारण में महिला क्रिकेटर के साथ यह अभद्र व्यवहार था। बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं। 2016 में क्रिस गेल ने बिग बैश लीग में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक महिला रिपोर्टर को ड्रिंक के लिए पूछ लिया था। बाद में उन्हें इसके लिए मांफी मांगनी पड़ी थी।