Australia Cricket Team Full Squad, Players List: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज गुरुवार 5 अक्टूबर से होगा। ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने 2019 विश्व कप की रनरअप टीम न्यूजीलैंड होगी। वहीं 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगी। ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच भारत के खिलाफ होगा।

ऑस्ट्रेलिया इस बार भी वर्ल्ड चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से भारत में है। साथ ही टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं तो भारतीय कंडीशन से अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर परिचित हैं।

अनुभवी खिलाड़ियों से सजी है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं जो अपने करियर का तीसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे। इससे पहले स्मिथ और वार्नर दोनों 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे। साथ ही मिचेल स्टार्क भी 2 विश्व कप खेलने के बाद तीसरा वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे।

मिचेल स्टार्क 2015 और 2019 विश्व कप में लीडिंग विकेट टेकर गेंदबाज रहे थे। 2015 में उन्होंने टूर्नामेंट के 8 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे जबकि 2019 में उन्होंने 10 मैचों में 27 विकेट झटके थे।

ऑस्ट्रेलिया का पूरा वर्ल्ड कप स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा और मिचेल स्टार्क।

ऑस्ट्रेलिया का पूरा शेड्यूल

तारीखदिनकिसके खिलाफमैदानसमय
08 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
12 अक्टूबर 2023गुरुवारऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीकाराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
16 अक्टूबर 2023सोमवारऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
20 अक्टूबर 2023शुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान</td>एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
25 अक्टूबर 2023बुधवारऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्सअरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली</td>दोपहर 2:00 बजे से
28 अक्टूबर 2023शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालासुबह 10:30 बजे से
04 नवंबर 2023शनिवारइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियानरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
07 नवंबर 2023मंगलवारऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तानवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
11 नवंबर 2023शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेसुबह 10:30 बजे से