ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को फॉर्म में वापसी के लिए विराट कोहली के तरीके का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। गौरतलब है कि बाबर पिछले कुछ समय से बहुत खराब फॉर्म में हैं और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम भी दिया था।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टेस्ट में पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाए हैं और टी20 विश्व कप 2024 में भी उनका बल्ला नहीं चला था। राष्ट्रीय टीम में वापसी करने पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 37 रन (44 गेंदों) रन बनाए थे। बाबर के खराब फॉर्म पर टिप्पणी करते हुए पोंटिंग ने कहा कि पाकिस्तान को उन्हें अपनी टेस्ट टीम में वापस लाने का तरीका खोजने की जरूरत है।

बाबर को कोहली की तरह लेना चाहिए ब्रेक

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वे बाबर को अपनी टेस्ट टीम में वापस कैसे लाएं। उन्हें बाबर को वापस फॉर्म में लाने और अपनी टेस्ट टीम में वापस लाने का तरीका खोजना होगा। इस वक्त अगर आप बाबर आजम के नंबरों को देखते हैं तो ये कुछ हद तक वैसा ही है जैसा कि हम पहले विराट कोहली के बारे में बात करते थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बाबर की खराब फॉर्म की तुलना विराट कोहली से की और बताया कि कैसे भारतीय स्टार ने खुद को खेल से दूर कर लिया ताकि वह अच्छी मानसिकता में आ सके।

पोंटिंग ने आगे कहा कि कभी-कभी, और मुझे लगता है कि विराट ने यह बात रिकॉर्ड पर कही थी कि जब उन्हें थोड़ा ब्रेक मिलता है तो वह खुद को कुछ समय के लिए खेल से दूर कर लेते हैं ताकि वो तरोताजा हो सकें और उने चीजों को ठीक कर सकें जिन्हें ठीक करने की जरूरत है। पोंटिंग ने कहा कि बाबर को भी यही तरीका अपनाना चाहिए और रिचार्ज होने के लिए ब्रेक लेना चाहिए। यह वही हो सकता है जिसकी बाबर को जरूरत है। शायद बाबर को क्रिकेट से दूर जाने और बहुत ज्यादा कोशिश नहीं करने की जरूरत है। उन्हें कुछ समय के लिए किट बैग को बंद करके कुछ और सोचना चाहिए और फिर उम्मीद है कि वो रिचार्ज होकर वापस आ जाएंगे और फिर उम्मीद है कि हम उन्हें पहले जैसा ही देख पाएंगे।