Australia vs Netherlands, World Cup 2023: आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट माइनस से प्लस में पहुंच गया है और काफी बेहतर हो गया है। 400 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही नीदरलैंड्स की टीम 90 रन पर ऑलआउट हो गई। एडम जम्पा ने आखिरी विकेट चटकाया। जम्पा ने इस मैच में सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। जम्पा ने 3 ओवर के स्पैल में सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मिचेल मार्श को 2 विकेट मिले। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को 1-1 विकेट मिला। नीदरलैंड्स की ओर से विक्रमजीत सिंह (25) हाई स्कोरर रहे। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर (104 रन, 93 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल (106 रन, 44 गेंद, 9 चौके, 8 छक्के) ने शतक लगाए। स्टीव स्मिथ (71 रन, 68 गेंद, 9 चौके और एक छक्का) और मार्नस लाबुशेन (62 रन, 47 गेंद, 7 चौके और 2 छक्के) ने भी अर्धशतक लगाए।
ICC Cricket World Cup, 2023
Australia
399/8 (50.0)
Netherlands
90 (21.0)
Match Ended ( Day – Match 24 )
Australia beat Netherlands by 309 runs
Australia vs Netherlands Updates, World Cup 2023: 400 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 90 रन पर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया को पारी के चौथे ही ओवर में पहला झटका लग गया है। मिचेल मार्श 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उनका विकेट वैन बीक ने चटकाया। 28 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवा दिया। मिचेल मार्श के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद पैट कमिंस ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। मार्कस स्टोइनिस की जगह कैमरन ग्रीन को आखिरी एकादश में शामिल किया गया है।
ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑफ-स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प भी देते हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बल्ले ज्यादातर मौके पर खामोश ही रहे, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंगलिस ने दो महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को हालांकि अपने मध्यक्रम में खासकर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। स्टीव स्मिथ ने अपनी पिछली 4 पारियों में केवल एक बार ही 30 का आंकड़ा पार किया। लाबुशेन भी अब तक अर्धशतक नहीं बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 65 के आसपास का ही है। ट्रैविस हेड अपनी पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब हैं ऐसे में दिल्ली का मैच स्मिथ और लाबुशेन के लिए खुद को साबित करने का अंतिम मौका हो सकता है।
मिचेल मार्श ने सलामी बल्लेबाज के रूप में सात पारियों में 108.3 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं। मिचेल मार्श चाटिल ट्रैविस हेड की जगह मिले मौके को भुनाने में सफल रहे है। भरोसेमंद डेविड वार्नर बल्ले से लगातार चमक बिखेर रहे हैं। अरुण जेटली स्टेडियम को तो डेविड वार्नर का होम ग्राउंड भी कहा जा सकता है, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा हैं।
डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की फॉर्म में वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर सकते हैं। इसका उदाहरण पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 259 रन की साझेदारी है।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।
नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट।
पांच बार की चैंपियन टीम ने टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान पर आसान जीत के साथ शानदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया को हालांकि उलटफेर से भरे इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज करने वाली नीदरलैंड्स के खिलाफ सतर्क रहना होगा। नीदरलैंड्स की टीम भी पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत से प्रेरणा लेकर टूर्नामेंट में अपनी अभियान को जीवित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उसके लिए हालांकि यह आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लय में है और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तथा मिशेल स्टार्क के साथ स्पिनर एडम जम्पा भी अच्छा कर रहे हैं।
