IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी और पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे, लेकिन पर्थ टेस्ट मैच के बीच में ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ जाएंगे। क्रिकबज के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
24 नवंबर को पर्थ में टीम के साथ जुड़ेंगे रोहित शर्मा
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे की जन्म की वजह से टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाए थे साथ ही पहले टेस्ट मैच लिए भी वो उपलब्ध नहीं हो पाए थे। कुछ दिन पहले ही रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया था और अब सबकुछ ठीक होने के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के साथ जुड़ने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच के बीच में ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे और फिर दूसरे टेस्ट मैच से वो टीम की कप्तानी संभाल लेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। भारतीय क्रिकेट टीम दो बैच में 10 और 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के रवाना हुई थी और रोहित किसी भी बैच के साथ नहीं जा पाए थे। रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे और उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। इससे पहले रोहित शर्मा की एक बेटी है। रोहित शर्मा ने अब बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वो 24 नवंबर यानी रविवार को पर्थ में भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल की है और अब भारत की नजर इस टूर्नामेंट को वहां पर लगातार तीसरी बार जीतने पर है। पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह देवदत्त पडीक्कल को शामिल किया गया है। 24 नवंबर को टीम ज्वाइन करने के बाद रोहित शर्मा 30 नवंबर से प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच में भी खेलेंगे।
इस बीच आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी में कौन खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। इसके बारे में रवि शास्त्री ने बताया, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने इसके लिए विराट कोहली या फिर ऋषभ पंत का नाम नहीं लिया। पढ़ें पूरी खबर।
