भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। पहले दिन केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। दिन के अंत में उस्मान ख्वाजा और युवा नाथन मैकस्वीनी क्रीज पर थे। दोनों ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। अगर पहले दिन 10 गेंदों का खेल और हो जाता तो ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान नहीं होता।

30 हजार फैंस को पैसा मिलेगा वापस

मैच देखने आए फैंस काफी निराश हो गए क्योंकि उन्हें पूरा एक्शन देखने को नहीं मिला। हालांकि इन सभी फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सभी को उनके टिकट के पैसे वापस करेगा। पहले दिन 30145 फैंस मैच देखने पहुंचे थे और इन सभी को पहले दिन के टिकट के पैसे वापस मिलेंगे।

IND vs AUS:गाबा टेस्ट के दूसरे दिन बारिश की कितनी संभावना? ये है 15 दिसंबर के लिए ब्रिस्बेन की मौसम रिपोर्ट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का नियम

अगर पहले 10 गेंदे और होती तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ऐसा नहीं करना पड़ता। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी के मुताबिक अगर टेस्ट मुकाबले में 15 से कम ओवर का खेल होता है तो दर्शकों को टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे। इसी कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब फैंस को रिफंड देगा। खराब मौसम के कारण पहले सत्र के बाद कोई खेल नहीं हो सका। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया और पहले सत्र में 13 .2 ओवर ही फेंके जा सके। छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था जब स्कोर 19 रन था।

रोहित शर्मा ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। हर्षित राणा की जगह आकाशदीप और रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कहा, ‘थोड़े बादल छाए हुए हैं और थोड़ी घास भी है, साथ ही यह थोड़ा सॉफ्ट भी लग रहा है, हम परिस्थितियों का सबसे अच्छा इस्तेमाल करना चाहते हैं।