Cricket Austrlaia On Restrictions On Women’s And Girls’ Rights By Taliban: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बृहस्पतिवार 12 जनवरी 2023 को कहा कि उसने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से नाम वापस ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला महिलाओं (Women) और लड़कियों (Girls) पर तालिबान (Taliban) की बढ़ती पाबंदियों के मद्देनजर लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि महिलाओं और लड़कियों पर बढ़ती पाबंदियों के कारण खेल पाना संभव नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के तहत अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates/UAE) में मार्च (March) 2023 में खेलना था। ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान (Australia Vs Afghanistan) का यह मैच आईसीसी (ICC) सुपर लीग का हिस्सा भी है। ऑस्ट्रेलिया सरकार (Australian Government) समेत सभी पक्षधारकों से मशविरे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘सीए ने तय किया है कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च 2023 में पुरुषों की वनडे सीरीज नहीं खेल पाएगा।’ बयान में कहा गया है, ‘तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार, पार्क और जिम में उनके जाने पर पाबंदियों के बाद यह फैसला लिया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) दुनिया भर में महिलाओं (Women) और पुरुषों (Men) के बीच खेल के विकास (Development) का समर्थक है।’
तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में महिलाओं के विश्वविद्यालयों में प्रवेश करने और और गैर सरकारी संगठन (Non-Governmental Organization/NGO) में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अफगानिस्तान आईसीसी (ICC) का एकमात्र पूर्णकालिक सदस्य देश है, लेकिन उसकी महिला टीम नहीं है। यही वजह है कि अफगानिस्तान शनिवार से शुरू होने वाले महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का हिस्सा नहीं होगा।
आईसीसी (ICC) के सीईओ (CEO) ज्योफ अलार्डिस ने महिला क्रिकेट को लेकर अफगानिस्तान में प्रतिबद्धता के अभाव के बारे में कहा कि आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक में इस पर बात की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान का ताजा घटनाक्रम चिंताजनक है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं। बोर्ड अगली बैठक में इस पर बात करेगा।’
ऑस्ट्रेलिया को इस श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेने के कारण 30 प्रतिस्पर्धा अंक गंवाने पड़ेंगे। ये 30 अंक अफगानिस्तान को मिलेंगे। वैसे इसके कोई मायने नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए पहले क्वालिफाई कर चुका है।