How Team India Can Reach World Test Championship Final: दक्षिण अफ्रीका ने 8 जनवरी 2023 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया। इस ड्रॉ के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने जून 2023 में इंग्लैंड के लार्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह सुनिश्चित करने का मौका गंवा दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को फरवरी 2023 में भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका फिर मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के नतीजे का असर भारतीय क्रिकेट टीम पर भी पड़ा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) की मानें तो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के फाइनल (Final) खेलने की संभावना 58.92% से 68.06% के बीच है। वहीं, श्रीलंका (Sri Lanka) की संभावना 53.33% से 61.11% और साउथ अफ्रीका (South Africa) की 48.72% से 55.55% के बीच है।
खास यह है कि भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज में दो मैच जीत और दो मैच हारने के बाद भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में पहुंच सकती है। आइए नीचे समझते हैं कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023 का फाइनल (Final) खेलने की 3 संभावनाएं दिखती हैं।
- 1- टीम इंडिया 4 टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दे यानी 4-0 से सीरीज जीते। दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी दोनों टेस्ट मैच जीते। इस स्थिति में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल खेला जाएगा।
- 2- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की सीरीज में भारतीय टीम कम से कम 3 टेस्ट जीते। इस स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जाएगा।
- 3- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच जीतने और दो हारने की स्थिति में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका तथा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) यदि भारतीय टीम को 3 टेस्ट मैच में हरा देता है और साउथ अफ्रीका (South Africa) घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप करता है तब पैट कमिंस और डीन एल्गर की टीमों के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भी हो सकता है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
यदि श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Cricket Team) न्यूजीलैंड (New Zealand) को उसके घर में 2-0 से हरा देती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कम से कम दो टेस्ट मैच हार जाती है तब उस स्थिति में श्रीलंका (Sri Lanka) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेला जाएगा।