ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के शुरू होने से पहले ग्राउंड पर एक अजीब सी घटना देखने को मिली। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन राष्ट्रगान के समय टीम के बाकि खिलाड़ियों से अलग खड़े नजर आए। इतना ही नहीं मैच के दौरान वह ग्राउंड पर विकेट गिरने का जश्न मनाने के दौरान भी अन्य खिलाड़ियों से दूर ही दिखे। ग्रीन के साथ इस बर्ताव ने इस हर किसी को हैरान कर रखा है कि आखिर इसकी वजह क्या है?
कोरोना संक्रमित होने के बाद भी खेल रहे ग्रीन
दरअसल, कैमरन ग्रीन कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। ड्रेसिंग रूम से लेकर ग्राउंड तक ग्रीन को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देखा गया। टॉस के बाद जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए आईं तो ग्रीन को प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों से अलग खड़ा होना पड़ा। इसके अलावा ग्रीन मैदान पर भी विकेट गिरने का जश्न सभी खिलाड़ियों के साथ नहीं मना रहे।
ग्रीन और हेड दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। पैट कमिंस ने कैमरन ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में रखा। ग्रीन का कोरोना टेस्ट बुधवार को पॉजिटिव आया था। ग्रीन से पहले ट्रेविस हेड कोविड पॉजिटिव हुए हैं। उनकी एडिलेड टेस्ट के बात तबियत खराई हुई थी। ग्रीन की तरह ट्रेविस हेड भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक एथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा, केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, शमर जोसेफ।
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।