Australia vs South Africa, 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने 27 दिसंबर 2022 की सुबह इतिहास रच दिया। डेविड वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक (Double Century) लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। डेविड वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ (AUS Vs SA) बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
डेविड वार्नर बाक्सिंग डे (Boxing Day) टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई (Australian) और कुल 8वें बल्लेबाज हैं। डेविड वार्नर से पहले ग्राहम यालोप, रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर, बिल लॉरी, विवियन रिचर्ड्स, अजहर अली और एलिस्टेयर कुक यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
डेविड वार्नर ने इसके साथ ही इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) की बराबरी की। जो रूट अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। डेविड वार्नर का टेस्ट क्रिकेट में यह 25वां शतक है। डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के साथ संयुक्त रूप से 23वें नंबर पर पहुंच गए।
डेविड वार्नर (David Warner) ने पाकिस्तान (Pakistan), वेस्टइंडीज (West Indies), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व टेस्ट कप्तानों को पछाड़ा
डेविड वार्नर (David Warner) ने दुनिया की चार टीमों (पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) के पूर्व टेस्ट कप्तानों (मोहम्मद यूसुफ, विवियन रिचर्ड्स, केन विलियमसन और ग्रेग चैपल) को पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने 87 टेस्ट मैच में 24 शतक लगाए थे।
चैपल ने अपने करियर के दौरान 53.86 के औसत से 7110 रन बनाए। न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अब तक 89 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 52.62 के औसत से 7368 रन बनाए हैं। इसमें विलियमसन के 24 शतक शामिल हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने 1998 से 2010 तक 90 टेस्ट मैच में 52.29 के औसत से 7530 रन बनाए थे। इसमें उनके 24 शतक शामिल हैं। वहीं, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स ने 1974 से 1991 के दौरान 121 टेस्ट मैच में 24 शतक लगाए थे। रिचर्ड्स ने अपने करियर में 50.23 के औसत से 8540 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) पर बनाई 190 रन से ज्यादा की लीड
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की बात करें तो मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 91 ओवर में 3 विकेट पर 386 रन बना लिए थे। ट्रैविस हेड 48 और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर नाबाद थे। डेविड वार्नर 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। स्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 68.4 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन की लीड बना ली है।