AUS vs SA: IPL 2023 का नीलामी 23 दिसंबर को होना है। इस नीलामी से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास (Retirement) लेने की सलाह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ने साइमन ओडोनल (Simon O Donnoll) ने कहा कि अब डेविड वॉर्नर (David Warner) में पहले जैसी बात नहीं रही। अब उन्हें संन्यास के बारे में सोचना चाहिए।
वॉर्नर ने पिछला टेस्ट शतक 2020 में लगाया था (Warner scored the last Test century in 2020)
वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल तीन रन बना पाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच दो दिन के अंदर ही छह विकेट से जीता। वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2020 में लगाया था तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व उन्होंने इन गर्मियों में जो चार पारियां खेली उनमें वह 5, 48, 21, 28 रन की बना पाए।
ओडोनेल ने रेडियो शो में कहा – वॉर्नर को संन्यास के बारे में सोचना चाहिए (O’Donnell said in the radio show – Warner should think about retirement)
ओडोनेल ने सोमवार को एसईएन रेडियो से कहा,‘‘ मुझे लगता है की वह ( वॉर्नर) इस पर विचार कर रहे होंगे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट ( तीसरा टेस्ट मैच जो चार से आठ जनवरी तक खेला जाएगा) के बाद संन्यास पर विचार करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा,‘‘ हम डेविड वॉर्नर की पिछली कुछ पारियों पर ही बात नहीं कर रहे हैं। हम पिछले दो वर्षों में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे हैं। वह अब वैसे खिलाड़ी नहीं रहे जैसे पहले हुआ करते थे।’’