AUS vs RSA and ENG vs WI T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 राउंड की आज से शुरुआत हो गई। इस राउंड के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया। दुबई में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम महज 55 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने 2 रन देकर 4 विकेट लिए। पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:- आदिल रशीद ने 2 रन दे झटके 4 विकेट; 55 रन पर ढेर हुई कीरोन पोलार्ड की टीम, 10 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
यहां देखिए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच का स्कोरकार्ड
ICC World Twenty20, 2021
Australia
121/5 (19.4)
South Africa
118/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Super 12 – Match 13 )
Australia beat South Africa by 5 wickets
पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। 23 अक्टूबर को अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच की रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:- T20 विश्व कप: दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर ने 150 की रफ्तार से ठोके रन, 5 विकेट से जीती टीम, प्रीति जिंटा के बल्लेबाज की मेहनत पर फिरा पानी
यहां देखिए पहले मुकाबले का स्कोरकार्ड
ICC World Twenty20, 2021
Australia
121/5 (19.4)
South Africa
118/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Super 12 – Match 13 )
Australia beat South Africa by 5 wickets
कब और कहां होंगे ये मुकाबले?
आपको बता दें कि दिन का पहला मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थीं। यह मैच भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से शुरू हुआ था।
दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू हुआ था।
कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
दोनों मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी समेत स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर हुआ। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर हुई।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडन मारक्रम, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का ये उद्घाटन मैच है। ऑस्ट्रेलिया के सामने है दक्षिण अफ्रीका की युवा टीम।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन, लियाम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, आदिल रशीद।
वेस्टइंडीज: इविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, हेडन वाल्श, ओबेड मैकॉय।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, एस्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडन मारक्रम, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।
क्वालीफायर राउंड खत्म होने के बात सुपर 12 की तस्वीर अब साफ हो गई है। इस राउंड के लिए ग्रुप-1 में हैं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश।