पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही उसने तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 7 साल बाद जीत हासिल की। पाकिस्तान ने 141 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की। पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदें शेष रहते हुए यह सबसे बड़ी जीत है। विकेटों के लिहाज में यह उसकी संयुक्त रूप से नंबर 1 जीत है।

1988 में भी एडिलेड में 9 विकेट से जीता था पाकिस्तान

पाकिस्तान ने इससे पहले 11 दिसंबर 1988 को एडिलेड में ही ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था, हालांकि, तब मैच खत्म होने में 34 गेंदें ही शेष बची थीं। एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेहमान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया 163 रन पर हुई ढेर

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में 1 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की जीत में हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने अहम भूमिकाएं निभाईं। हारिस रऊफ ने 8 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिये। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने 8 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 26 रन देकर 3 विकेट लिये।

सैम अयूब ने लगाये 6 छक्के

सैम अयूब ने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 71 गेंद में 82 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक 64 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी 69 गेंद की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। बाबर आजम 20 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छक्का लगाकर पाकिस्तान की झोली में जीत डाली।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। उसने 21 रन के स्कोर पर ही जेक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट गंवा दिया। सातवें ओवर की पहली गेंद पर ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने भी पवेलियन की राह पकड़ ली। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 रन था।

स्टीव स्मिथ ने बनाये सबसे ज्यादा रन

इसके बाद स्टीव स्मिथ ने जोश इंग्लिश के साथ स्कोर को 79 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर जोश इंग्लिश को हारिस रऊफ ने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करा दिया। जोश इंग्लिश 18 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह आए मार्नस लाबुशेन भी जल्द पवेलियन लौट गए। उन्होंने 6 रन बनाए। उनका आउट होना जोश इंग्लिश का रिप्ले था। स्टीव स्मिथ 35 रन बनाकर आउट हुए। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्हें मोहम्मद हसनैन ने रिजवान के हाथों कैच कराया।

रऊफ ने मैक्सवेल को किया बोल्ड

एरोन हार्डी 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 14 रन बनाए। हारिस रऊफ ने 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया। मैक्सवेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पैट कमिंस भी हारिस रऊफ की गेंद पर विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच हुए। कमिंस अपने खाते में 13 रन ही जोड़ पाए। मिचेल स्टार्क एक रन बनाकर आउट हुए। एडम जम्पा को शाहिद अफरीदी ने बोल्ड किया। उन्होंने 18 रन बनाए। जोश हेजलवुड 2 रन बनाकर नाबाद रहे।