AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचते हुए 22 साल के बाद वनडे सीरीज में जीत दर्ज की। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर साल 2002 के बाद अब जाकर किसी वनडे सीरीज में जीत मिली और रिजवान ने कप्तान के तौर पर अपनी शुरुआत तो शानदार तरीके से की। इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सईम अयूब रहे।

सईम अयूब ने बनाए सबसे ज्यादा रन, बाबर तीसरे नंबर पर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस टीम के ओपनर सईम अयूब रहे। सईम ने इस वनडे सीरीज के 3 मैचों में 41.66 की औसत के साथ 125 रन बनाए जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। उनकी बेस्ट पारी इस सीरीज में 82 रन की रही जो उन्होंने दूसरे मैच में खेली थी। इस दौरान सईम अयूब ने 9 चौके और 7 छक्के भी लगाए। इस वनडे सीरीज में सईम ना सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे बल्कि सबसे ज्यादा छक्के भी उन्होंने ही लगाए।

इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान की तरफ से साथ ही ओवरऑल भी रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के अबदुल्ला शफीक रहे जिन्होंने 3 मैचों में 56.50 की औसत के साथ 113 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। इस सीरीज में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 64 रन रहा। इस वनडे सीरीज में बाबर आजम अपनी टीम व ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 3 मैचों में 80 रन बनाए। इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए और 3 मैचों में उनके बल्ले से 79 रन निकले और वो ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहे।