ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन क्रिकेट के इतिहास में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर बन गए। लियोन ने रविवार, 17 दिसंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में फहीम अशरफ के विकेट के साथ अपनी उपलब्धि पूरी की। लियोन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में अपने सातवें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। लियोन की इस पारी से पहले 499 विकेट हो गए थे।
नाथन लियोन ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 500 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। दिग्गज शेन वार्न और ग्लेन मैकग्रा ऐसा कर चुके हैं।। लियोन के इस टेस्ट मैच से पहले 496 विकेट थे। पहली पारी में उन्होंने अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक और आमेर जमाल का विकेट लिया था। दूसरी पारी में उन्होंने फहीम अशरफ और आमेर जमाल का विकेट झटका। अब उनके 501 विकेट हो गए हैं।
नाथन लियोन का इंग्लैंड और भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा सफलता का स्वाद चखा है। उनके 500 विकेटों में से 110 इंग्लैंड के खिलाफ और 121 भारत के खिलाफ आए हैं। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। कुल 8 गेंदबाजों ने 500 विकेट लिए हैं। इनमें से 5 तेज गेंदबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। 133 मैच में उन्होंने 800 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर दिवंगत शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट 708 विकेट लिए हैं। जेम्स एंडरसन ने 183 मैच में 690 विकेट लिए हैं। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने 132 मैच में 619 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड ने 604 विकेट लिए हैं। ग्लेन मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 563 और कर्टनी वॉल्श ने 132 टेस्ट में 519 विकेट लिए हैं।