David Warner century in ODI WC 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बड़ी पारी खेलने की पुरजोर कोशिश कर रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कामयाब नहीं हो पाए थे। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने ना सिर्फ अपना रिदम पा लिया बल्कि टीम के लिए शतकीय पारी खेलते हुए जोरदार शुरुआत भी दिलाई। इस मैच में वॉर्नर ने अपने ओपनिंग पार्टनर मिचेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी करते हुए टीम के लिए मजबूत शुरुआत की। डेविड वॉर्नर अपना पांचवां वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर ने लगाया चौथा शतक

इस मैच में डेविड वॉर्नर ने पहले अपना अर्धशतक 39 गेंदों पर चौके के साथ पूरा किया और उसके बाद उन्होंने अपना शतक 85 गेंदों पर बनाया। वनडे क्रिकेट में यह डेविड वॉर्नर का 21वां शतक रहा तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वनडे प्रारूप में यह उनका चौथा शतक रहा। अपने 100 रन की पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके जड़े। इस मैच में वॉर्नर ने अपने 150 रन छक्का लगाकर 116 गेंदों पर पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 124 गेंदों पर 9 छक्के और 14 चौकों की मदद से 163 रन की पारी खेली।

डेविड वार्नर का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शतक

130 रन (119 गेंद), सिडनी, 2017
179 रन (128 गेंद ), एडिलेड, 2017
107रन (111 गेंद ), टुनटन, सीडब्ल्यूसी 2019
163 रन (124 गेंद), बेंगलुरु, 2023

वॉर्नर ने की रिकी पोंटिंग और संगकारा की बराबरी

वर्ल्ड कप में यह डेविड वॉर्नर का पांचवां शतक रहा और उन्होंने रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। पोंटिंग और संगकारा ने वनडे वर्ल्ड कप में 5-5 शतक लगाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 7 शतक के साथ रोहित शर्मा मौजूद हैं जबकि 6 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं।

विश्व कप में सर्वाधिक शतक

7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
5 – रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगकारा
5 – डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

वनडे में सबसे तेज 21 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने 152 पारियों में 21 वनडे शतक लगाए जबकि एबी ने 183 पारियों में अपने वनडे करियर के 21 शतक लगाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाशिल अमला हैं जिन्होंने 116 पारियों में 21 वनडे शतक लगाए थे।

सबसे तेज 21वीं वनडे सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज (पारियों के मामले में)

116 – हाशिम अमला
138 -विराट कोहली
152 – डेविड वार्नर
183 – एबी डिविलियर्स
186 – रोहित शर्मा
200 – सचिन तेंदुलकर

वनडे वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाजों के शतक

उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, पल्लेकेले, 2011
उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2011, क्वार्टर फाइनल
रोहित शर्मा और केएल राहुल (भारत) बनाम श्रीलंका, लीड्स, 2019
डेविड वार्नर और मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

विराट कोहली- 78
डेविड वार्नर- 47
जो रूट- 46
रोहित शर्मा- 45
स्टीव स्मिथ – 44
केन विलियमसन – 41