ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू 6 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज आमेर जमाल की हर तरफ चर्चा हो रही है। आमेर जमाल को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया और पहले ही मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई। इस मौके को उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से भुनाया। पहले टेस्ट की पहली पारी में आमेर ने डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान क्रिकेट ने इस युवा गेंदबाज के संघर्ष की कहानी सभी के साथ साझा की है।

कड़ा संघर्ष कर पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम तक पहुंचे आमेर

पाकिस्तान क्रिकेट ने आमेर जमाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने संघर्ष की कहानी बता रहे हैं। आमेर ने बताया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है और एक सही प्रोसेस को फॉलो कर पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। आमेर ने कहा कि मैंने जो संघर्ष किया है उसी की वजह से मुझे जो मिला मैं उसकी कद्र करता हूं। आमेर ने कहा कि जब आपको बिना मेहनत किए कोई सफलता मिल जाती है तो आप उसकी उतनी वैल्यू नहीं करते।

ऑस्ट्रेलिया में आमेर ने खेला क्लब क्रिकेट

आमेर जमाल ने आगे बताया कि 2014-15 में उन्होंने पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए खेलना शुरू किया था, लेकिन अगले 4 साल मैं बहुत ही कम क्रिकेट खेला। इस दौरान मुझे कम मौके मिले। आमेर को इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया से भी खेलने का न्यौता मिला जिसे उन्होंने स्वीकार किया। आमेर ने ऑस्ट्रेलिया ने जाकर क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान की अंडर-23 टीम में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया छोड़ने का फैसला किया। आमेर ने फर्स्ट क्लास डेब्यू 2018 में किया था।

संघर्ष के दिनों में आमेर ने टैक्सी भी चलाई

घरेलू क्रिकेट में काफी कम मौके मिलने की वजह से आमेर के सामने आर्थिक संकट भी गहराने लगा था, जिसके बाद उन्होंने बैंक लीज पर गाड़ी लेकर टैक्सी चलाना शुरू कर दिया। आमेर दो शिफ्ट में टैक्सी चलाया करते थे और बाकि समय वह अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस पर ध्यान देते थे। इसी संघर्ष के चलते उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिल गया। आमेर ने बताया कि जब उन्हें पहली बार टीम में चुना गया तो वह एनसीए में थे और वहां के लोगों ने उन्हें मुबारकबाद देनी शुरू की तो पता चला कि मेरा चयन हो गया है।

आमेर ने नाम की यह उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू की पहली ही पारी में 6 विकेट चटकाकर आमेर जमाल ने एक बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू कर रहे किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इससे पहले आरिफ बट्ट ने साल 1964 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट पर 89 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। जमाल के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू कर रहे किसी भी विदेशी गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।