पाकिस्तान ने बुधवार, 3 जनवरी से खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुआ है। ओपनर इमाम उल हक के अलावा स्टार पेसर शाहीन अफरीदी को बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान की टीम सीरीज 0-2 से गंवा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर चुका है। उसने एक भी बदलाव नहीं किया है।
खराब फॉर्म से गुज रहे इमाम उल हक के ड्रॉप होने की खबर पहले ही आ गई थी। हालांकि, शाहीन को आराम देने का फैसला चौंकाने वाला है। वह टीम के उप-कप्तान भी हैं। इमाम की जगह सैम अयूब को मौका मिला। वहीं शाहीन की जगह बॉलिंग ऑलराउंडर साजिद खान को जगह दी गई। 30 साल का यह खिलाड़ी ऑफ स्पिनर है। 7 टेस्ट में उनके 22 विकेट हैं। मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वह आखिरी टेस्ट मैच खेले थे।
पाकिस्तान के पास क्या है तेज गेंदबाजी का विकल्प
पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बाद करें तो अब्दुल्लाह शफीक के साथ सैम अयूब ओपन करेंगे। अयूब का यह डेब्यू मैच होगा। इसके अलावा शान मसूद, बाबर आजम और सउद शकील टीम में हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान संभालेंगे। तेज गेंदबाजी की बार करें तो हसन अली, मीर हामजा, आमेर जमाल हैं। इसके अलावा सलमान अली आगा भी स्पिन कर सकते हैं।
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड खराब
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी खराब है। टीम लगातार 16 टेस्ट हार चुकी है। 1996 में वह आखिरी बार यहां कोई टेस्ट जीती थी। ऐसे में शान मसूद की टीम के सामने क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती है। क्लीन स्वीप से डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग पर भी फर्क पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, मीर हामजा, आमेर जमाल।