पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में 388 रन बनाए और इस दौरान कंगारू टीम की तरफ से कुल 20 छक्के लगाए थे। इस मैच में कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने जमकर छक्के लगाए तो वहीं इस मैच में डेविड वॉर्नर 6 छक्के लगाकर वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। वहीं मैक्सवेल ने भी पोंटिंग को पीछे छोड़ा और वह इस टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
डेविड वॉर्नर ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 6, ट्रेविस हेड ने 7, पैट कमिंस ने 4, ग्लेन मैक्सवेल ने 2 जबकि जोस इंग्लिश ने एक छक्का लगाया। इस मचै में वॉर्नर ने 6 छक्के लगाकर पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया और वह वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं मैक्सवेल ने भी 2 छक्के लगाकर पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया और वह वर्ल्ड कप में इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। वहीं ओवरऑल वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर जबकि मैक्सी पांचवें नंबर पर आ गए। रिकी पोंटिंग अब इस लिस्ट में खिसककर छठे स्थान पर आ गए।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के
49 – क्रिस गेल
40 – रोहित शर्मा
37- एबी डिविलियर्स
36 – डेविड वॉर्नर
33 – ग्लेन मैक्सवेल
31 – रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया ने 20 छक्के लगाकर सुधारा अपना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में कुल 20 छक्के लगाए और अपने रिकॉर्ड को सुधारा। वनडे की एक पारी में यह कंगारू टीम की तरफ से लगाया गया सर्वाधिक छक्का रहा। इससे पहले साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 19 छक्के लगाए थे जबकि 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भी 19 छक्के एक पारी में लगाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के
20 बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
19 बनाम भारत, बेंगलुरु, 2013
19 बनाम PAK, बेंगलुरु, 2023
16 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2007
16 बनाम BAN, मीरपुर, 2011
विश्व कप में एक टीम की पारी में सर्वाधिक छक्के
25 – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019
20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
19 – वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015
19 – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023
19 – साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश , मुंबई, 2023