IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए भले ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल उपलब्ध नहीं है, लेकिन भारतीय टीम में अब भी विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं जो कंगारू गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा भारतीय गेंदबाजी लाइनअप भी काफी अच्छी नजर आ रही है, कंगारू टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर कौन साबित होंगे इसके बारे में पूर्व कोच व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बताया।
बल्लेबाजी में यशस्वी होंगे भारत के X फैक्टर
विराट कोहली और ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन रवि शास्त्री के मुताबिक टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर 22 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल साबित होंगे। शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू से कहा कि यशस्वी जायसवाल को टॉप पर रखना चाहिए क्योंकि जब वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो विनाशकारी साबित हो सकते हैं। आप जानते हैं कि वो स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं और उनके पास सभी तरह के शॉट हैं। हमने अब तक देखा है कि उनमें बड़ा स्कोर करने की क्षमता है। आप लगातार दो दोहरे शतक ऐसे ही नहीं लगा सकते और इसके लिए आपको भूख होनी चाहिए साथ ही आपके पास क्षमता और उस तरह की गुणवत्ता होनी चाहिए।
बुमराह होंगे भारत के बेस्ट बॉलर
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इसके लिए उन्होंने बुमराह का चयन किया और उन्हें दुनिया का बेस्ट तेज गेंदबाज करार दिया। शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत की तरफ से सबसे प्रभावशाली गेंदबाज बुमराह साबित होंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है क्योंकि वो दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं साथ ही इस बारे में कोई सवाल ही नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात करें तो पैट कमिंस हावी हो सकते हैं। ये दोनों टीमों की तरफ से दो टॉप बॉलर हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बनने की कोशिश करेंगे।
