इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं, लेकिन जब बात एशेज की आती है तब उन पर स्टुअर्ट ब्रॉड हावी नजर आते हैं। 40 साल के तेज गेंदबाज एंडरसन इंग्लैंड की तरफ अब तक टेस्ट क्रिकेट में लगभग 700 विकेट ले चुके हैं तो वहीं ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं और उनके विकेटों की संख्या भी टेस्ट में 600 तक पहुंचने वाली है। ब्रॉड और एंडरसन दोनों ही एशेज टेस्ट सीरीज 2023 में इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से अहम साबित होने वाले हैं, लेकिन आइए जानते हैं कि दोनों गेंदबाजों का अब तक एशेज में कैसा प्रदर्शन रहा है।

एशेज में एंडरसन पर हावी हैं ब्रॉड

एशेज टेस्ट सीरीज की बात करें तो जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों ने ही 35-35 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों की 64 पारियों में गेंदबाजी की है। ब्रॉड ने एशेज में इन मैचों में अब तक कुल 131 विकेट लिए हैं और इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वहीं एंडरसन के नाम पर 35 टेस्ट मैचों में 112 विकेट दर्ज हैं और वो ब्रॉड के बाद इंग्लैंड के लिए एशेज में विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। ब्रॉड का एशेज में बेस्ट प्रदर्शन एक मैच में 121 रन देकर 11 विकेट रहा है तो वहीं एंडरसन का बेस्ट प्रदर्शन किसी एक मैच में 158 रन देकर 10 विकेट रहा है। इन दोनों गेंदबाजों ने एशेज के एक मैच में 10-10 विकेट लेने का कमाल एक-एक बार किया है।

टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड और एंडरसन का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यहां पर एंडरसन का प्रदर्शन ब्रॉड पर पूरी तरह से हावी दिखता है। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए अब तक खेले 179 टेस्ट मैचों की 333 पारियों में 685 विकेट हासिल किए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर 11 विकेट रहा है। उन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कमाल 3 बार किया है तो वहीं ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए अब तक 162 मैचों की 299 पारियों में 582 विकेट लिए हैं। ब्रॉड का बेस्ट प्रदर्शन 121 रन देकर 11 विकेट रहा है और उन्होंने एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल तीन बार किया है।