India Women Cricket Team Won Gold, Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा लिया और फाइनल मैच में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 19 रन से हराकर इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में पहली बार यह बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए भारत को गौरव का एक शानदार पल दिया जिसे शायद ही कभी क्रिकेट इतिहास में भूला जा सकता है। इस मैच में महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई थी जो दो मैचों की बैन की वजह से पहले के मुकाबले नहीं खेल पाईं थी और उनकी जगह टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना ने किया था।
महिला क्रिकेट में भारत को मिला गोल्ड
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम की उपलब्धि अपने आप में एक गौरवशाली पल रहा, लेकिन टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ी भूमिका तेज गेंदबाज तितास साधू और ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने निभाया और सही मायने में दोनों इस टीम की बड़ी हीरो रहीं।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। नतीजा यह रहा कि इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी स्मृति मंधाना ने खेली जिन्होंने 45 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। इस मैच में बतौर कप्तान फिर से वापसी करने वाली हरमनप्रीत कौर सिर्फ 2 रन ही बना पाईं।
श्रीलंका को जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन यह टीम भारत के सामने संघर्ष करती नजर आई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना पाई और उसे 19 रन से हार मिली। इस मैच का रुख पूरी तरह से तब बदल गया जब भारत की युवा तेज गेंदबाज तितास साधू ने श्रीलंका के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को सिर्फ 14 रन से अंदर आउट कर दिया। तितास ने 13 रन पर पहला विकेट अनुष्का संजीवनी का लिया जिन्होंने एक रन बनाए थे तो वहीं भारत को दूसरी सफलता भी 13 रन पर ही दिलाया और विषमि गुणरत्ने को डक पर आउट कर दिया। इसके बाद तीसरा विकेट तब लिया जब श्रीलंका का स्कोर 14 रन था और उन्होंने कप्तान चमारी अट्टापट्टू को 12 रन पर आउट कर दिया। इन तीन विकेट के बाद श्रीलंका की टीम नहीं संभल पाई और उसे हार मिली।
18 साल की तितास साधू ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पैल में 6 रन देकर 3 अहम विकेट लिए और एक ओवर मेडन भी फेंका। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए तो वहीं दिप्ती शर्मा, पूजा वस्त्रकार और देविका वैद्या ने एक-एक सफलता हासिल की।