हांगझू एशियन गेम्स 2023 के वॉलियंटर्स ने अपने सेवा सत्कार से सबको फैन बना लिया।  5 लाख 23 हजार स्क्वायर मीटर में फैले 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में मोबाइल फोन को ढूढ़ना टेढ़ी खीर है, वह भी तब जब फोन बंद हो, लेकिन वॉलियंटर्स ने इसे संभव कर दिखाया। वॉलियंटर्स ने 12 साल की चेस प्लेयर के मोबाइल फोन ढूंढ़ने में जी-जान झोंक दी। उन्होंने कूड़े-कचरे तक को खंगाला और 24 घंटे के अंदर फोन खोज निकाला।

हॉन्गकॉन्ग की 12 साल की चेस प्लेयर लियू तियान-यी तब परेशान हो गईं जब उन्होंने स्टेडियम में फोन खो दिया। शायद उन्होंने फोन मिलने की उम्मीद भी खो दी होगी, लेकिन वॉलियंटर्स के एक ग्रुप ने मोबाइल ढूढ़ने की ठानी। फोन खोजने के लिए पूरी रात मेहनत की। हजारों कचरे के बैग खंगाल दिए। बड़ा स्टेडियम होने के कारण चुनौती भी बड़ी थी। अंत में उनकी मेहनत रंग लाई।

मिशन पूरा हुआ

वॉलियंटर्स ने फोन ढूढ़ने के लिए कचरे का एक-एक बैग खंगालना शुरू किया। कोई कोना नहीं छोड़ा और 24 घंटे के अंदर फोन मिल गया। हांगझू एशियन गेम्स ने X (पूर्व में ट्विटर) पर मोबाइल वाले इस घटना की जानकारी। ट्वीट में लिखा, ” मिशन पूरा हुआ। लगभग 10 हजार सीटों वाले 523,000 वर्ग मीटर के स्टेडियम में बंद पड़े खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढना असंभव लगता है, लेकिन हांग्झू एशियाई खेलों ने ऐसा कर दिखाया। वॉलियंटर्स के एक समूह ने रात भर में हजारों कूड़े की थैलियों को छांटा और चीन की शतरंज खिलाड़ी 12 वर्षीय लियू तियान-यी को उसका खोया हुआ फोन ढूंढने में मदद की। यह काम 24 घंटे से भी कम समय में पूरा हुआ!”

Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स
Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल
Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
Asian Games 2023: एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

पढ़ें एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन से जुड़े अपडेट्स

हांगझू एशियन गेम्स की बात होगी तब वॉलियंटर्स को भी याद किया जाएगा

वॉलियंटर्स का यह काम निश्चित रूप से हांगझू एशियन गेम्स के इतिहास में एक शानदार क्षण के तौर पर दर्ज की जाएगी। चीन और भारत समेत कई देशों के खिलाड़ी यहां इतिहास रचेंगे, लेकिन जब 19वें एशियन गेम्स की बात होगी तब इन वॉलियंटर्स को भी याद किया जाएगा।