Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम पहुंच चुकी है और इस महामुकाबले से पहले कई कंट्रोवर्सी सामने आ चुकी हैं। एशिया कप में फाइनल से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच 2 मैच हो चुके हैं और दोनों में भारत को जीत मिली थी, लेकिन दोनों मैचों में कुछ ना कुछ ऐसा हुआ जिसने जमकर सुर्खियां बटोरी।

भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाना और सूर्यकुमार यादव के बयान ने सुर्खियां बटोरी तो वहीं सुपर 4 के मुकाबले में हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के गेस्चर व बातों ने सबका ध्यान खींचा। सुपर 4 मुकाबले में हारिस राऊफ ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था जबकि फरहान ने अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद गन सेलीब्रेशन किया था।

योगराज सिंह ने दिया विवादित बयान

सुपर 4 मैच में हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को परेशान करने की कोशिश की तो भारतीय ओपनरों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बल्ले से करारा जवाब दिया। रऊफ काफी आक्रामक थे लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने भी उन्हें उसी अंदाज में जवाब दिया। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने एक विवादित बयान देकर इस मामले को और बढ़ा दिया है। दोनों देशों के बीच फाइनल मुकाबले से पहले ये बयान काफी चर्चा में है।

योगराज सिंह ने कहा कि वह हमेशा अपने देश के साथ रहेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सभी को याद दिलाया कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बावजूद दोनों तरफ के खिलाड़ियों का सम्मान होना चाहिए और हमें उसी तरह से प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गलत तरीके से निशाना बनाया जाता है जो क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।

स्पोर्ट्स नाउ पर योगराज सिंह ने कहा कि मैं हमेशा अपने देश के साथ रहूंगा। मैं इस देश का नागरिक हूं। अगर कोई मेरे देश के खिलाफ कुछ कहता है, तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं मुंडी काट दूंगा। लेकिन जहां तक ​​खिलाड़ियों की बात है, उनका सम्मान होना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक और शुभमन आराम से खेल रहे थे, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनको गाली निकाली, इसका क्या फायदा है। ये फ्रस्टेशन नहीं है तो क्या है।