कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा, ‘युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद से कोई भी बल्लेबाज भारतीय वनडे टीम में नंबर 4 पर जगह बनाने में सफल नहीं हो पाया है।’ विश्व कप से पहले नंबर 4 को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं।

50 ओवर के विश्व कप में अब दो महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन भारत नंबर 4 स्थान के लिए एक उपयुक्त बल्लेबाज खोजने के लिए संघर्ष कर रहा है। टीम इंडिया को इंग्लैंड में 2019 में हुए पिछले विश्व कप में भी नंबर 4 के स्लॉट ने काफी परेशान किया था।

लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने अब तक 20 मैच में नंबर 4 पर अच्छा प्रदर्शन किया और 47.35 के औसत से दो शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 805 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने मुंबई में ला लीगा कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘देखिए नंबर 4 हमारे लिए लंबे समय से एक मुद्दा रहा है। युवी (युवराज सिंह) के बाद किसी ने भी आकर खुद को स्थापित नहीं किया है।’

चोटों के कारण परेशान रहे हैं श्रेयस अय्यर

हालांकि, रोहित ने यह भी स्वीकारा कि श्रेयस अय्यर ने लंबे समय तक नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित ने कहा, ‘उनके आंकड़े वास्तव में अच्छे हैं। दुर्भाग्य से उन्हें चोटों ने परेशानी दी है। वह कुछ समय के लिए बाहर रहे हैं।’

रोहित ने कहा, ‘ईमानदारी से कहें तो पिछले 4-5 वर्षों में यही हुआ है। इनमें से बहुत से लोग चोटिल हुए हैं। आप हमेशा एक नया लड़का देखेंगे। वे आ रहे हैं और वहां खेल रहे हैं।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि प्रमुख नंबर्स पर खिलाड़ियों की चोटों ने टीम को लंबे समय से प्रभावित किया है।

पिछले 4-5 साल में चोटों का प्रतिशत बहुत बढ़ा

रोहित शर्मा ने कहा, ‘पिछले 4-5 साल में चोटों का प्रतिशत बहुत बढ़ा है। जब खिलाड़ी घायल होते हैं या अनुपलब्ध होते हैं तो आप अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करते हैं। मुझे नंबर 4 के बारे में यही कहना है।’

रोहित शर्मा ने कहा, ‘पहले भी जब मैं कप्तान नहीं था, तो मैं नहीं देख रहा था? बहुत सारे लोग थे जो अंदर आए और बाहर गए। लेकिन चोटों ने उन्हें दूर रखा या वे उपलब्ध नहीं थे या किसी ने फॉर्म खो दिया।’

रोहित को राहुल-अय्यर की वापसी का इंतजार

विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल नंबर 5 के लिए पसंदीदा विकल्प हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों वापसी की राह पर हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि वे इंतजार करेंगे और देखेंगे कि ये दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

विश्व कप के लिए मेरी भी जगह पक्की नहीं: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, ‘अब तक किसी का चयन नहीं हुआ है, यहां तक कि मैं भी नहीं हूं। हम वहां पर हैं जहां किसी के भी स्थान की गारंटी नहीं है। हम यह नहीं कह सकते कि आप का चयन हो गया है या आप खेलेंगे, इस तरह की चीजें।’ विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप का आयोजन होना है।

Rohit Sharma | Yuvraj singh | Indian Cricket Team | Number 4 Position | India vs West Indies |
मुंबई में गुरुवार 10 अगस्त 2023 को लालिगा ईए स्पोर्ट्स सीजन के लॉन्च के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और लालिगा के ब्रांड एंबेसडर रोहित शर्मा। (सोर्स- पीटीआई फोटो)

रोहित शर्मा ने कहा, ‘श्रेयस और केएल 4 महीने से बिल्कुल नहीं खेले हैं। बड़ी चोटें, बल्कि सर्जरी। दोनों की सर्जरी हुई थी। मुझे पता है, मुझे भी एक बार सर्जरी करानी पड़ी थी। उसके बाद कैसा महसूस होता है, यह काफी कठिन है। हमें देखना होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, वे क्या करते हैं।’

रोहित चाहते हैं कि एशिया कप में कुछ भारतीय दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करें। उन्होंने कहा, ‘हम जीतना चाहते हैं, लेकिन कई सवाल हैं जिनका हम जवाब चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि एशिया कप में हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छी टीमों के खिलाफ दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करें।’