अगले दो महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलने वाली हैं। इसकी शुरुआत 2 सितंबर को एशिया कप से हो रही है। एशिया कप में ग्रुप लेवल पर भिड़ने के बाद दोनों टीमें आगे भी एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और अगर दोनों एशिया कप के फाइनल तक नहीं भी पहुंचते हैं तो 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में होनी वाली टक्कर का हर किसी को इंतजार रहेगा।

पाकिस्तान की टीम अब मजबूत है- गांगुली

विश्व कप की उस महाभिड़ंत से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को चेताया है। गांगुली ने revsportz के साथ बातचीत में कहा है कि पाकिस्तान की टीम अब पहले जैसी टीम नहीं रही। मेरे समय पर भारतीय टीम के पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़े काफी सही थे, लेकिन पिछले कुछ साल में पाकिस्तानी टीम बहुत मजबूत टीम बन गई है। पिछले साल ही उन्होंने टी20 विश्व कप में हमें हराया था। पाकिस्तान की टीम अब भारत को टक्कर दे रही है।

दुबई की हार के बाद हालात बदल गए हैं- गांगुली

दादा ने इस बातचीत में आगे कहा कि जब मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलता था तो उस वक्त हमारा पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा था। मैंने कभी भारत-पाकिस्तान मैच को दबाव के तौर पर नहीं लिया, मैंने हमेशा इस मैच को एक आम मैच की तरफ खेला है। मैं इस मानसिकता के साथ खेलता था कि हम सिर्फ व्हाइट या फिर रेड बॉल के खिलाफ क्रिकेट खेल रहे हैं। गांगुली ने आगे कहा कि पिछले साल दुबई में पाकिस्तान से मिली हार के बाद हालात बदल गए हैं और अब पाकिस्तानी टीम भारत को हराने का दम रखती है।

भारत को भारत में हराना मुश्किल है- गांगुली

दादा ने आगे कहा कि पाकिस्तानी टीम बहुत अच्छी है। यह काफी आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तान से क्रिकेट में कई कमाल के खिलाड़ी निकले हैं, लेकिन पाकिस्तानी टीम भले ही कितनी मजबूत क्यों न हो जाए पर भारत को भारत में और अहमदाबाद के ग्राउंड पर चुनौती देना मुश्किल होगा। दादा का साफ कहना है कि टीम इंडिया को उसी की जमीं पर हराना पाकिस्तान के लिए बहुत मुश्किल रहेगा। पाकिस्तान टीम के लिए यह काम इतना आसान नहीं रहेगा जितना कि उन्हें लग रहा है।