एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी बात सामने रखी है और बातों-बातों में उन्होंने टीम इंडिया पर तंज भी कस दिया। भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे तो वहीं वनडे मैचों की बात की जाए तो वनडे वर्ल्ड कप 2019 में हुए मुकाबलों के बाद दोनों टीमें एशिया कप में वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
अकरम ने भारत-पाकिस्तान को श्रीलंका से सावधान रहने की दी चेतावनी
पाकिस्तान और भारत की टीम श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगे जिसमें पाकिस्तान की टीम अपना पहला क्वालीफायर मैच नेपाल के खिलाफ खेलने के बाद मैदान पर उतरेगा जबकि इस टूर्नामेंट में यह भारत का पहला मैच होगा और इसके बाद 4 सितंबर को भारत को नेपाल के खिलाफ मैच खेलना है। अब इस मैच से पहले वसीम अकरम से पूछा गया कि वह इस मैच को किस तरह से देखते हैं और कौन सी टीम मैच में बेहतर स्थिति में होगी। इसके बाद अकरम ने एशिया कप 2022 को याद करते हुए कहा कि उस बार कहा जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा, लेकिन श्रीलंका ने ट्रॉफी जीतकर सबको चौंका दिया।
वसीम अकरम ने कहा कि पिछली बार हमने भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल की भविष्यवाणी की थी, लेकिन श्रीलंका ने खिताब जीत ली। तीनों टीमें खतरनाक हैं और अपने दिन में कोई भी जीत सकता है। वहां अन्य टीमें भी प्रतिस्पर्धा करेंगी और पिछली बार हमने देखा कि श्रीलंका चैंपियन बनी थी तब भारत फाइनल में जगह बनाने में असफल रहा था। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम पिछले सीजन में फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
अकरम से यह भी पूछा गया कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया कप के लिए अपने पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करने के भारत के रुख के खिलाफ कड़ा रुख अपना सकता था, लेकिन वह सवाल का जवाब देने से बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि राजनीति और खेल एक-दूसरे से अलग होने चाहिए। लोगों का लोगों से संपर्क बहुत महत्वपूर्ण है और औसत भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मुझे उम्मीद है कि अंत में सबकुछ अच्छा होगा।