एशिया कप में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बार भी उम्मीद है कि वह टीम के लिए खूब रन बनाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप के पहले तैयारी के लिहाज से भारतीय टीम के लिए एशिया कप काफी अहम है और इसके जरिए भारतीय खिलाड़ी भी अपनी तैयारी, फॉर्म और फिटनेस की पूरी जांच करेंगे। एशिया कप के इस सीजन में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर निगाहें टिकी रहने वाली है और वह इस टूर्नामेंट में चार टीमों के खिलाफ शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
एशिया कप में चार देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं कोहली
एशिया कप किसी साल वनडे तो किसी साल टी20 प्रारूप में खेला जाता है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जाएगा तो वहीं पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इसका आयोजन टी20 प्रारूप में किया गया था। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार शतक लगाए हैं जो अलग-अलग देशों के खिलाफ आए हैं और वह इसमें चार अलग-अलग देशों के खिलाफ इस इवेंट में शतक लगाने वाले अब तक के इकलौते बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली ने एशिया कप में अब तक जिन चार देशों के खिलाफ शतक लगाए हैं उसमें श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2012 में 108 रन की पारी खेली थी और इसी साल उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए थे जो एशिया कप का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। कोहली ने इसके बाद साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी तो वहीं साल 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे। कोहली ने श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में शतक बनाए थे तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी20 फॉर्मेट में शतक लगाया था।