एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम जीत की सबसे बड़ी दावेदार के तौर पर मैदान पर उतरेगी। भारत ने जहां अब तक 7 बार एशिया कप खिताब जीता है तो वहीं पाकिस्तान की टीम दो बार चैंपियन बनी है। दोनों टीमें तीन-तीन बार उप-विजेता रही है और इस सीजन में दोनों टीमें 2 सितंबर को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को क्रिकेट का एल क्लासिको कहा जाता है और इस मैच का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री के साथ इंतजार है। वहीं एशिया कप में जहां तक दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात है तो यहां पर भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी नजर आता है।
एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 16 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 9 मैचों में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने 6 मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार पिछले सीजन यानी साल 2022 (इस सीजन में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था) में भिड़े थे और इस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली थी।
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और विराट कोहली के 60 रन की मदद से 20 ओवर में 181 रन बनाए थे। पाकिस्तान को जीत के लिए 172 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने मो. रिजवान के 71 रन और मो. नवाज के 42 रन की पारी के दम पर 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। नवाज को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और तीन कैच पकड़ने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन
एशिया कप में भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं जिन्होंने इस टीम के विरुद्ध अब तक 407 रन बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 350 रन बनाकर मौजूद हैं। पाकिस्तान की तरफ से एशिया कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम पर दर्ज है।
गेंदबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं और इसकी संख्या 10 है जबकि पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ सईद अजमल ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अनिल कुंबले और हार्दिक पांड्या ने 7-7 विकेट लिए हैं।
