Asia Cup 2025, India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अपने दूसरे लीग मैच में पाकिस्तान का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच ये मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच ये पहला मुकाबला होगा। हालांकि पाकिस्तान के साथ खराब संबंध के बाद इस मैच के बहिष्कार की कई बार मांग की गई है।

पंजाब किंग्स ने अनोखे तरीके से किया पाकिस्तान का बायकॉट

अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले से पहले अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का बहिष्कार करने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला। पंजाब किंग्स ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में एशिया कप 2025 में भारत के दूसरे मैच का ज़िक्र किया। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस टीम के खिलाफ खेलेंगे। यहां तक कि पंजाब किंग्स की तरफ से जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें विरोधी टीम का नाम भी खाली छोड़ दिया।

पंजाब किंग्स ने जिस तरह से पाकिस्तान के नाम का जिक्र नहीं किया वो साफ तौर पर इस टीम का बायकॉट करने की भावना को पेश करता है। इसे कहते हैं सांप भी मर गया और लाठी भी नहीं टूटी। हालांकि इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तान का बहिष्कार करने का यह एक अनोखा कदम है। आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत ने अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेला था और उस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से जीत मिली थी।