IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के एक धमाकेदार मुकाबले में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों ने एशिया कप की शुरुआत जीत के साथ की है और दूसरे मैच में जीत से सुपर 4 में जगह पक्की हो जाएगी। भारत ने पहले मैच में कुलदीप यादव के 4 विकेट के दम पर यूएई को मात्र 57 रनों पर आउट करने के बाद उसे 9 विकेट से हरा दिया था।

दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने पहले लीग मैच में 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली ओमान को 67 रनों पर आउट कर 93 रनों से हरा दिया था। हालांकि दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मैचों में शानदार फॉर्म दिखाया है, लेकिन भारत कहीं बेहतर टीम नजर आ रही है और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को चुनौती देना मेन इन ग्रीन के लिए बहुत कठिन होगा।

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के हार की कर दी भविष्यवाणी

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साफ तौर पर भारत को विजेता करार दिया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारत को पहले ही विजेता घोषित कर दिया। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत इस मैच में पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देता और उन्हें धूल चटाने की कोशिश करेगा।

शोएब अख्तर ने साफ तौर पर कहा कि वो (भारत) आपके (पाकिस्तान) खिलाफ किस तरह की क्रिकेट खेलेंगे। ये बिल्कुल साफ है कि वो पहले आप पर हावी होंगे और फिर आपको धूल चटाना सुनिश्चित करेंगे और ये बहुत ही आसान है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने अब तक 13 टी20आई मुकाबले खेले हैं जिसमें भारत को 10 मैचों में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। दोनों टीम आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में भिड़े थे और इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी।