IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के लिए चेतावनी जारी की और बताया कि भारतीय टीम को किस बात से सावधान रहने की जरूरत है। संजय मांजरेकर के मुताबिक भारत को पाकिस्तान की हेवी स्पिन अटैक से बचकर रहने की जरूरत है और ये सूर्यकुमार की टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती भी होगी।
पाकिस्तान की टीम वैसे तो अपनी तेज गेंदबाजी अटैक के लिए जानी जाती है, लेकिन यूएई की पिचें स्पिनरों के अनुकूल होते हैं और इस स्थिति में पाकिस्तान के हेड कोच ने इस टूर्नामेंट में अपने स्पिन अटैक पर ज्यादा विश्वास जताया है। ऐसे में मांजरेकर का मानना है कि पाकिस्तान की अपरंपरागत गेंदबाजी रणनीति भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
भारत को पाकिस्तानी स्पिन अटैक से बचने की जरूरत
मांजरेकर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए कहा कि मुझे ये बॉलिंग कांबिनेशन पसंद है क्योंकि ये भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला है और मुझे लगता है कि ये अटैक भारतीय बल्लेबाजों को कुछ अलग सोचने पर मजबूर कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत-पाकिस्तान पहले भी बड़े टूर्नामेंट में खेल चुके हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान की गेंदबाजी पूरी तरह से अलग है और इसमें लगभग कोई तेज गेंदबाज नहीं दिख रहा है।
पाकिस्तान के बैटिंग में सुधार की जरूरत
संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान की टीम पर भी टिप्पणी की और कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ बैटिंग में थोड़ा सुधार करना होगा, लेकिन माइक हेसन को अपने संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल करने का श्रेय जाता है। सैम अयूब ने पहले पाकिस्तान के लिए शायद ही कभी गेंदबाजी की हो, लेकिन हेसन के रहते हुए उन्होंने लगभग 90 पारियों में गेंदबाजी की है। ये नई सोच को दिखाता है जो काफी रोमांचक है क्योंकि पाकिस्तान को कुछ अलग करने की कोशिश करते हुए देखना ताजगी भरा लगता है।