Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और जितेश शर्मा की टीम का सामना अब बांग्लादेश ए के साथ होगा। वहीं पाकिस्तान ए टीम का सामना सेमीफाइनल में श्रीलंका ए टीम के साथ होगा। इस बार अफगानिस्तान ए टीम टॉप 4 में नहीं पहुंच पाई जो डिफेंडिंग चैंपियन थी।

भारत के पास दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका

भारत के पास अब दूसरी बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनने का शानदार मौका है तो वहीं पाकिस्तान की टीम के पास तीसरी बार खिताबी जीत हासिल करने का बेहतरीन मौका है। इसके अलावा श्रीलंका के पास भी तीसरी बार तो वहीं बांग्लादेश के पास पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने का मौका होगा।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी और ये इस टूर्नामेंट का 7वां सीजन है। भारतीय टीम अब तक एक बार ही चैंपियन बनी है जबकि पाकिस्तान की टीम ने 2 बार ये खिताब जीता है। भारत ने साल 2013 में यानी डेब्यू सीजन में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था जबकि पाकिस्तान की टीम ने इस खिताब को 2019 और 2023 में जीता था। साल 2013 में भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में फाइनल में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था।

पढ़ें- Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर ने 2 पारियों में बनाए इतने रन, युवराजसिंह-पार्थ की घातक बॉलिंग; गोवा को पारी और 47 रन से मिली हार

सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश के साथ

भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका ने ये खिताब 2017 और 2018 में हासिल किया था जबकि अफगानिस्तान की टीम ने 2024 में चैंपियन बनने की उपलब्धि अपने नाम की थी। अब भारत के पास 12 साल के बाद खिताबी जीत का सूखा खत्म करने का मौका है, लेकिन उसे इसके लिए सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराना होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार यानी 21 नवंबर को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत दोपहर 3.00 बजे से होगी।

पढ़ें- IND A vs SA A: अभिषेक-तिलक ने मिलकर भी वनडे सीरीज में नहीं बनाए ऋतुराज जितने रन, नितीश रेड्डी भी बुरी तरह फ्लॉप