Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया और ये मैच कमजोर दिल वालों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं रहा। इस मैच में भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट मिला था और भारत के लिए इसे चेज करना आसान तो बिल्कुल भी नहीं रहा।
रिंकू सिंह ने भारत के लिए लगाया जीत का चौका
फाइनल मैच में भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया और अपनी टीम को चैंपियन बनाया। कमाल की बात ये रही कि इस पूरे टूर्नामेंट में रिंकू सिंह बेंच पर बैठे रहे और उन्हें फाइनल में खेलने का मौका तब मिला जब हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। वहीं रिंकू सिंह को बैटिंग करने का भी मौका मिल गया और जब जीत के लिए भारत के 3 गेंदों पर एक रन की जरूरत थी तब रिंकू बैटिंग के लिए क्रीज पर आए और चौका लगाकर सबका दिल जीत लिया।
इस मैच में सलमान आगा की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई थी। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 4 विकेट लिए थे जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद भारत ने भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह से भारत ने अपने खिताब को डिफेंड किया और 9वीं बार एशिया कप खिताब जीत लिया।
तिलक वर्मा ने इस मैच में यानी पाकिस्तान के खिलाफ अपना अर्धशतक 41 गेंदों पर पूरा किया और इस मैच में उन्होंने नाबाद 69 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा का साथ संजू सैमसन ने भी बेहतरीन तरीके से निभाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। संजू सैमसन इसके बाद 27 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे, लेकिन फिर शिवम दूबे ने तिलक का शानदार साथ निभाया और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 40 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी हुई। शिवम ने भी 22 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली।