Asia Cup 2022: वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाने के बाद एशिया कप 2022 में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। खराब फॉर्म के कारण वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। कोहली बुधवार को अभ्यास सत्र के लिए नेट्स पर आए और सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। इस दौरान उनकी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान से मिलने की फोटो वायरल हो रही है। अफगान स्पिनर ने हाल ही में एक कहानी सुनाई जब कोहली ने आईपीएल के दौरान नेट पर ढाई घंटे तक बल्लेबाजी की। राशिद ने इस दौरान कोहली की सकारात्मक मानसिकता की भी सराहना की।
राशिद ने एशिया कप से पहले स्पोर्ट्स प्रेजेंटर सवेरा पाशा से बातचीत में कहा, “आईपीएल के दौरान अगले दिन आरसीबी के खिलाफ हमारा मैच था। नेट्स में मैं विराट को बल्लेबाजी करते देख रहा था। सच कहूं तो उन्होंने ढाई घंटे तक बल्लेबाजी की। मैं ऐसा हैरान हुआ । हमारा नेट्स खत्म हो गया था और फिर भी वह वहां बल्लेबाजी कर रहे थं। अगले दिन उन्होंने हमारे खिलाफ लगभग 70 रन बनाए। उनकी मानसिकता बहुत सकारात्मक है।”
बात आईपीएल 2022 की है। कोहली ने 54 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेलकर आरसीबी को 18.4 ओवर में 169 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए गुजरात टाइटंस पर आठ विकेट से आसान जीत दिलाई थी। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज का इस सीजन में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। कोहली इस सीजन में जूझते दिखे और तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 28 अगस्त को आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मुकाबला होगा। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया था। पहली बार ऐसा हुआ था कि भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा।
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की थी। टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह एशिया कप में भारत पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर काफी चर्चा है। इस बार टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है।