Asia Cup 2025, India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के फाइनल के लिए सलमान आगा की पाकिस्तान और सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने बताया कि पाकिस्तान इस बार खिताब जीत सकता है, लेकिन कैसे। अश्विन ने जो बात कही उसे सुनकर आपकी हंसी छूट पड़ेगी, क्योंकि ऐसा संभव तो नहीं लगता।

अश्विन ने कहा- भारत जीतेगा एशिया कप

दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है, जहां स्किल, नर्वसनेस, ड्रामा, रोमांच और दबाव चरम पर होगा। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच से पहले खुलकर कहा कि टीम इंडिया यह ट्रॉफी जीतेगी और उन्होंने पाकिस्तान टीम का मजाक भी उड़ाया।

8वें नंबर के बैटर की जरूरत नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ इसे प्लेइंग XI में खिलाना है जीत की गारंटी; अश्विन ने दिया सुझाव

वायरल वीडियो में रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि पाकिस्तान की टीम भारत की तुलना में कितनी पीछे है। अश्विन ने भविष्यवाणी की कि रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को ब्लू टीम को हराने के लिए चमत्कार की जरूरत होगी।

पाकिस्तान को कूटकर रोहित-विराट का रिकॉर्ड तोड़ेंगे अभिषेक शर्मा? फिल साल्ट को भी छोड़ सकते हैं पीछे

अश्विन ने मजाक में कहा कि पाकिस्तान सिर्फ तभी ट्रॉफी जीत सकता है, जब भारत फाइनल से बाहर हो जाए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम से बहुत, बहुत, बहुत, बहुत, बहुत, बहुत, बहुत, बहुत पीछे है। अगर पाकिस्तान इस एशिया कप को जीतना चाहता है, तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि भारत इस एशिया कप फाइनल में हिस्सा ही नहीं ले। अश्विन ने ये बातें मजाक में कही और उन्होंने जीत के लिए भारत का समर्थन किया।