IND vs PAK: भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के छठे लीग मैच में 7 विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत के बाद सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीम को जीत की बधाई दी साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की टीम के बारे में भी बताया। इसके अलावा गावस्कर ने ये भी बताया कि एशिया कप में भारत को किस देश से ज्यादा खतरा है।

पाकिस्तान की नहीं कोई पोपटवाड़ी टीम है

सुनील गावस्कर से पूछा गया कि वो इस जीत को किस तरह से देखते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए बहुत बड़ी जीत है। वहीं उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान की टीम को लंबे समय से देखते आ रहे हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने इस किस्म की टीम देखी। ऐसा लगा जैसे ये पाकिस्तान की नहीं कोई पोपटवाड़ी टीम है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग इस वजह से चुनी कि उन्हें लगा कि वो बड़ा स्कोर करके भारत को दबाव में डालेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

श्रीलंका-अफगानिस्तान से भारत को खतरा

एशिया कप में भारत को किससे ज्यादा टक्कर मिलेगी इसके जबाव देते हुए गावस्कर ने कहा कि भारत को श्रीलंका की टीम टक्कर दे सकती है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि श्रीलंका की टीम की बैटिंग, बॉलिंग सबकुछ शानदार है और वो अच्छा कर रहे हैं और उन्होंने अफगानिस्तान का भी नाम लिया। गावस्कर ने अफगानिस्तान को अनप्रीडिक्टेबल टीम करार दिया और साफ तौर पर कहा कि भारत को इन दोनों टीमों से बचना होगा।