India vs Pakistan, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा लीग मैच लगभग एकतरफा रहा जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली। पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल की मदद से पाकिस्तान को 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बनाने दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा की शानदार पारियों के दम पर 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को पूरी तरह से नजरअंदाज किया। मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान अलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था। आमतौर पर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दिया
सामान्यत: यह होता है कि यदि बैटिंग करने वाली टीम जीतती है तो उसके खिलाड़ी पवेलियन से मैदान पर आकर हारने वाली टीम के सभी साथियों से हैंडशेक (हाथ मिलाना) करते हैं। हालांकि, भारत बनाम पाकिस्तान मैच में ऐसा नहीं हुआ। मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे पवेलियन की ओर चल दिए। पाकिस्तानी टीम मैदान पर ही थी। पवेलियन में बैठे अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर नहीं आए।
वैसे ऐसा कोई नियम नहीं है कि मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाएंगे ही। अब इस मुद्दे पर पाकिस्तानी फैंस और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खूब हो हल्ला मचा रहे हैं। पीसीबी ने तो भारतीय क्रिकेट टीम की शिकायत तक कर दी। मैच के बाद सूर्या ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ क्यों नहीं मिलाया। सूर्या ने कहा, हमारी सरकार और बीसीसीआई एकमत थे। हम यहां पर सिर्फ खेलने आए थे और हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दिया।
पाकिस्तान ने दर्ज कराई शिकायत
पाकिस्तान को इतनी मिर्ची लगी कि उन्होंने इसकी शिकायत कर दी। पीसीबी ने DAWN.COM को बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर नवीन अख्तर चीमा ने भारतीय टीम के खराब व्यवहार की शिकायत आधिकारिक रूप से की है। पीसीबी ने बताया कि नवीन चीमा ने मैच रेफरी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है क्योंकि उन्होंने दोनों कप्तानों से टॉस के वक्त हाथ नहीं मिलाने का अनुरोध किया था।
भारतीय टीम का व्यवहार निराश करने वाला रहा
भारत की जीत के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा नहीं आए। इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बताया कि मैच के अंत में भारतीय टीम का व्यवहार निराश करने वाला था। हम मैच के बाद साफतौर पर हाथ मिलाने और दोस्ताना बातचीत के लिए उत्सुक थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Asia Cup 2025 Points Table: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद अंकतालिका, मजबूत स्थिति में सूर्यकुमार यादव की टीम