Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का समापन भारत ने सुखद अंदाज में किया और पाकिस्तान के खिलाफ एक बेहद टाइट मुकाबले में कड़ी मेहनत करते हुए जीत हासिल की। एक वक्त पर जब भारत के शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 20 रन के स्कोर प गिर गए तब लग रहा था कि कहीं पासा पटल ना जाए, लेकिन तिलक वर्मा ने नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। वहीं संसू सैमसन और शिवम दुबे ने भी उनका खूब साथ निभाया।

शिवम दुबे को मिला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

फाइनल मैच के समाप्त होने के बाद तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, लेकिन भारतीय ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने से वो चूक गए। किसी भी मैच के बाद अब भारतीय टीम में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया जाता है और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में इसके लिए शिवम दुबे को चुना गया।

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में शिवम दुबे ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और इसके लिए उन्हें ये खिताब दिया गया। टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन ने एशिया कप 2025 फाइनल में शिवम दुबे के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना और मेडल पहनाया। फाइनल में शिवम दुबे ने 3 ओवर में 23 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि उन्होंने बैटिंग करते हुए अहम मौके पर 22 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 33 रन की अहम पारी खेली।

शिवम दुबे ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया और पांचवें विकेट के लिए उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 60 रन की अहम साझेदारी भी की। तिलक वर्मा ने इस मैच में 53 गेंदों पर 69 रन की नाबाद पारी खेली और इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके भी लगाए जबकि संजू सैमसन ने भी टीम की जीत में योगदान दिया और उन्होंने 21 गेंदों पर 24 रन बनाए।