Asia Cup 2025: पाकिस्तान और ओमान के बीच जो मैच खेला गया उससे काफी हद तक अंदाजा लग गया कि दुबई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम किस तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी। दुबई में स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है और पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ भी एक मजबूत स्पिन यूनिट के साथ मैदान पर उतरेगा जैसा कि उसने ओमान के खिलाफ किया।
शाहीन में नजर नहीं आई धार
ओमान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी की, लेकिन वो उस तरह की लय में नजर नहीं आए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई जिससे कि बल्लेबाज में खौफ पैदा हो सके। अफरीदी इस मैच में ना तो गेंद को स्विंग करा पा रहे थे ना ही उनकी गेंदों में वो स्पीड नजर आ रही थी और इस बात का जिक्र मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे अजय जडेजा, विवेक राजदान, अभिषेक नायर और सबा करीब ने भी किया।
शाहीन ने ओमान के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। यानी भारत को शाहीन अफरीदी से ज्यादा खतरा नहीं होगा, लेकिन भारत के लिए पाकिस्तान के स्पिनर दुबई में परेशानी का सबब बन सकते हैं। ओमान के खिलाफ पाकिस्तानी स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसके दम पर ही इस टीम ने ओमान को 67 रन पर आउट किया।
भारत को पाकिस्तानी स्पिनर्स से रहना होगा सावधान
पाकिस्तान के लिए ओमान के खिलाफ सैम अयूब ने 2 ओवर में 2 विकेट लिए जबकि सूफियान मुकीम ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि फहीम अशरफ ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटके। भारत के लिए भी पाकिस्तान के स्पिनर्स की मुसीबत बन सकते हैं और टीम इंडिया को दुबई की पिच पर इन स्पिनर्स के खिलाफ सावधानी के साथ खेलने की जरूरत होगी। पाकिस्तान की टीम अपने स्पिनर्स को ही भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ ज्यादा इस्तेमाल करने वाली है और टीम इंडिया को इसके हिसाब से ही अपनी रणनीति बनानी चाहिए।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।